HARYANA VRITANT

हरियाणा में सोनीपत जिले के खरखौदा गांव के छिन्नौली रोड पर भाऊ गैंग के शूटरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन शूटरों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम और सोनीपत एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन शूटरों को ढेर किया गया है। तीनों हिमांशु भाऊ गिरोह के कुख्यात शूटर थे।

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और सोनीपत एसटीएफ की टीम ने खरखौदा के गांव छिन्नौली में शुक्रवार की रात पौने नौ बजे भाऊ गैंग के तीन कुख्यात शूटरों को मार गिराया। तीनों शूटर गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, हिसार में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग और मुरथल के गुलशन ढाबे पर शराब कारोबारी सुंदर की हत्या में शामिल थे।

मुठभेड़ में तीनों शूटरों की मौत हो गई। वहीं बदमाशों की गोली लगने से दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआइ अमित कुमार भी घायल हो गए। तीनों शूटरों पर लाखों रुपये का इनाम था और तीनों पर 50 के करीब मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस तीनों का दिल्ली से कर रहे थे पीछा

न्यू दिल्ली रेंज आरकेपुरम की क्राइम ब्रांच की टीम सफेद रंग की किया सेलटोस कार में तीन बदमाशों का दिल्ली से पीछा कर रही थी। जैसे ही बदमाश खरखौदा की ओर से सोनीपत की सीमा में घुसे तो दिल्ली पुलिस ने सोनीपत एसटीएफ को सूचना दी।

इस पर एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की टीम ने बदमाशों को खरखौदा के छिन्नौली बाइपास पर घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। तीनों बदमाशों को गोलियां लग गई। तीनों को सीने, पेट व सिर में गोलियां लगने पर खरखौदा के अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

दिल्ली पुलिस के एसआई अमित घायल

बदमाशों की गोली लगने से दिल्ली पुलिस के एसआई अमित भी घायल हो गए। तीनों की पहचान भाऊ गैंग के शूटरों हिसार के खारिया गांव आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ के सन्नी खरड़ और गोहाना के गांव रिंढ़ाना के विक्की के रूप में हुई। तीनों के पास से कई आधुनिक पिस्टल, गोलियां बरामद हुई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। 

तीनों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था

सोनीपत एसटीएफ प्रभारी योगेंद्र दहिया भी अभियान में शामिल थे। बाद में जांच के बाद पुलिस ने बताया कि सन्नी पर 15, विक्की पर सात और आशीष पर विभिन्न थानों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। तीनों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों शूटर हिसार में महिंद्रा के शाेरूम पर फायरिंग और पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने, गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने और मुरथल के गुलशन ढाबे की पार्किंग में शराब कारोबारी सुंदर की हत्या में शामिल थे।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हरियाणा एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन में तीन शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया। तीनों शूटर हिंमांशु भाऊ गैंग के थे। यह मुठभेड़ सोनीपत जिले में हुई।

हिसार के व्यापारियों से करोड़ों की मांगी थी फिरौती

हरियाणा पुलिस ने तीनों शॉर्प शूटरों पर कई लाख रुपये का ईनाम रखा था। तीनों ने हिसार जिले के कई व्यापारियों से करोड़ों की फिरौती मांगी थी। घटना के बाद सोनीपत पुलिस और हरियाणा एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई है।