Sonipat News सोनीपत के प्रगति नगर में राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर वंश मलिक की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वंश एक परिचित युवती के घर डाटा केबल लेने गए थे, लेकिन उनकी बाइक पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में पड़ोसी ने उन पर पांच गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

खेलों में चमक रहा था नाम, परिवार का भी था सहारा
वंश मलिक न केवल पढ़ाई में अच्छे थे, बल्कि खेलों में भी अपनी पहचान बना चुके थे। वह बेंच प्रेस में नेशनल स्तर पर रजत पदक जीत चुके थे और राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था। इसके अलावा, वह अपनी परिवार की दूध डेयरी में भी मदद करते थे, जिससे घर का गुजारा चलता था।

बेटे की हत्या से टूटा परिवार, पिता अस्पताल में भर्ती
हत्या के समय वंश के पिता अस्पताल में भर्ती थे और उनके ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी। लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। वंश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। एसीपी राहुल देव ने कहा कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।