Sonipat News प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि जनता ने झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार दिया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली ने भ्रष्टाचार की दुकान पर ताला लगा दिया और भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया।”

मोदी की नीतियों को जनता का समर्थन
बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, “अब जनता विकास की राजनीति को तवज्जो देती है और झूठ व भ्रष्टाचार की राजनीति को खारिज कर चुकी है।”
केजरीवाल पर साधा निशाना
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा वालों पर अनर्गल आरोप लगाए और यमुना को लेकर गलत बयानबाजी की। बड़ौली ने कहा कि जनता ने इस झूठी राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
भविष्यवाणी साबित हुई सही
मोहन लाल बड़ौली ने दावा किया कि जब दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई थी, तब ही उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी कि इस बार ‘आप’दा विदा होगी और भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे आए थे, और दिल्ली चुनाव की तारीखें भी यही थीं, इसलिए उन्हें पूरा भरोसा था कि इस बार भाजपा का परचम लहराएगा।