HARYANA VRITANT

Sonipat News सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और चारों ओर धुआं फैल गया। आग लगते ही फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। राई, सोनीपत और नरेला से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं। अब तक आग का केवल 25% हिस्सा ही काबू में किया जा सका है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, राई थाना पुलिस और आसपास की फैक्टरियों के मालिक मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

प्रिंटिंग पैकेजिंग फैक्टरी में जलकर खाक हुए उत्पाद

फैक्टरी मालिक परमहंस सोलंकी ने बताया कि आग मल्टी वेयर पैकेजिंग नाम की 1329 नंबर प्रिंटिंग पैकेजिंग फैक्टरी में लगी। यह क्षेत्र की बड़ी फैक्टरियों में से एक है, जहां प्रिंटिंग और पैकेजिंग उत्पाद बनाए जाते हैं। आग की चपेट में आने से फैक्टरी की मशीनें और सभी तैयार उत्पाद जलकर खाक हो गए।

फिलहाल, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।