Sonipat News सोनीपत के खरखौदा खंड में सैदपुर रोड स्थित कृष्णा पॉलिमर्स फैक्टरी में देर रात करीब 1:30 बजे अचानक आग लग गई। फैक्टरी में कार्यरत कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। स्थिति बिगड़ती देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दमकल की नौ गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
आग की भयावहता को देखते हुए सोनीपत, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, राई और कुंडली से दमकल विभाग की कुल नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने पूरी रात कड़ी मशक्कत की और शुक्रवार सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पाया गया।
फैक्टरी में बनता है सूखा पेंट
कर्मियों के अनुसार, फैक्टरी में पाउडर कोटिंग के लिए सूखा पेंट तैयार किया जाता है, जिसमें विभिन्न केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। वीरवार रात करीब 11:30 बजे भी फैक्टरी में आग लगी थी, लेकिन वहां कार्यरत कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था। इसके चलते दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद उनकी गाड़ी को बीच रास्ते से लौटा दिया गया था। हालांकि, देर रात 1:30 बजे फिर से आग भड़क उठी और केमिकल की वजह से तेजी से फैल गई।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फैक्टरी में आग लगने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटे हुए हैं। फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।