Sonipat News राई हलका विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने राई, नांगल कलां और बढ़ मलिक गांवों में विकास कार्यों की सौगात दी। नव निर्वाचित मेयर राजीव जैन के साथ उन्होंने राई में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही, नांगल कलां में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और बढ़ मलिक में 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली का निर्माण कार्य शुरू किया।

राई गांव में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण
राई गांव में आयोजित लोकार्पण समारोह में मेयर राजीव जैन भी शामिल रहे। यहां विधायक ने 12 लाख रुपये की लागत से बनी फिरनी, 22 लाख रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम, 17 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम व शैड, और 13 लाख रुपये की लागत से स्कूल में बने सभागार का उद्घाटन किया।
नांगल कलां और बढ़ मलिक में भी विकास कार्यों की शुरुआत
नांगल कलां गांव में विधायक ने 50 लाख रुपये की लागत से बनी सामान्य चौपाल और 25 लाख रुपये की लागत से बने पार्क की चारदीवारी का उद्घाटन किया। बढ़ मलिक में 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली का भी शुभारंभ किया गया।

राई को बनाएंगे हरियाणा की नंबर-1 विधानसभा
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि राई को हरियाणा की नंबर-1 विधानसभा बनाने का खाका तैयार है। गांवों को शहरी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मेयर राजीव जैन का समर्थन
मेयर राजीव जैन ने विधायक कृष्णा गहलावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राई का विकास एक मिसाल बनेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम भी हरसंभव सहयोग करेगा।

समारोह में गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पार्षद पुनीत राई, जेपी रेवली, जयपाल खेवड़ा, शेखर आंतिल, कुलदीप नांगल, समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।