Sonipat News सोनीपत के कुंडल गांव में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित दंगल के दौरान एक अखाड़ा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार दो हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद पहलवान और दर्शक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने प्लॉट विवाद को हत्या की वजह बताया है।

दंगल में सरेआम गोलियों से छलनी
कुंडल गांव के सरकारी स्कूल में महाशिवरात्रि के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अखाड़ा संचालक राकेश राणा अपने बेटे आर्यन के साथ कुश्ती देखने पहुंचे थे। अचानक, बाइक पर आए दो युवकों ने राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में दो गोलियां उनके पेट में और एक उनके चेहरे पर लगी।
हमलावरों ने मचाई दहशत
गोलियों की आवाज सुनते ही दंगल में मौजूद 1000-1200 लोग अफरातफरी में इधर-उधर भागने लगे। पहलवान और दर्शकों ने स्कूल की चारदीवारी कूदकर अपनी जान बचाई। हमलावर हथियार लहराते हुए भीड़ के बीच से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्लॉट विवाद में हुई हत्या का आरोप
मृतक राकेश राणा के चाचा ने गांव के ही मनोज और उसके भांजे पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, प्लॉट विवाद को लेकर राकेश का मनोज के साथ छह महीने से विवाद चल रहा था। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मनोज और उसके भांजे ने ही राकेश की हत्या की है।
बेटे को भी दी धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पिता पर हमला हुआ तो बेटा आर्यन उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन हमलावरों ने उसे पिस्टल दिखाते हुए धमकाया और कहा, “तू अभी जा, तेरा नंबर बाद में आएगा।” राकेश अपने 10 वर्षीय बेटे को कुश्ती लड़वाने के लिए दंगल में लेकर आए थे।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक राकेश राणा सोहटी धाम में अखाड़ा संचालित करते थे और गोहाना के गांव बनवासा में आर्यन नाम से स्कूल व अकादमी भी चलाते थे। बताया गया कि राकेश के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह अपने परिवार में इकलौते बेटे थे। उनके दादा अमर सिंह भी नामी पहलवान रह चुके हैं। हत्या के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रोहतक में रहता था परिवार
राकेश राणा पिछले कुछ वर्षों से रोहतक में रह रहे थे और वहीं से सोहटी धाम में अपना अखाड़ा संचालित कर रहे थे। बुधवार को वह महाशिवरात्रि के अवसर पर कुंडल गांव में आयोजित दंगल में पहुंचे थे, जहां उन पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।