HARYANA VRITANT

Sonipat News सोनीपत जिले के गांव भठगांव में मनी ट्रांसफर दुकान के लेनदेन विवाद में दुकानदार ने एक दिव्यांग युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक पहले आरोपी की दुकान पर काम करता था, लेकिन डेढ़ माह पहले नौकरी छोड़ चुका था। आरोप है कि हिसाब-किताब को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद दुकानदार ने चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया।

अविवाहित था मृतक, पहले करता था दुकान पर काम

41 वर्षीय मृतक कुलदीप गांव में ही नवीन की मनी ट्रांसफर दुकान पर काम करता था। नौकरी छोड़ने के बाद नवीन लगातार उससे हिसाब करने की बात कह रहा था। पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी।

घर आकर हमला, गंभीर चोट से हुई मौत

शुक्रवार देर शाम नवीन कुलदीप के घर आया और दोनों में फिर विवाद हो गया। गुस्से में नवीन ने कुलदीप की कमर पर चाकू से वार कर दिया। घाव इतना गहरा था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही कुलदीप की मौत हो गई।

आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद कुलदीप के परिजनों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।