HARYANA VRITANT

Sonipat News सोनीपत के मैपस्को सिटी की एक महिला से 34.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला का विश्वास जीतने के लिए पहले धर्म भाई बनने का नाटक किया और फिर चिकनी-चुपड़ी बातों से नकदी ऐंठ ली।

नौकरी और विदेश भेजने का झांसा

महिला के बयान के अनुसार, आरोपी ने उनके बेटे को अमेरिका भेजने और रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया। महिला ने नरेश नाम के आरोपी को अलग-अलग समय पर कुल 34.50 लाख रुपये दिए।

परिचितों के लिए भी ठगे लाखों

महिला ने अपनी ननद के पोते साहिल की नौकरी के लिए 3 लाख रुपये, जेठ के बेटे अक्षय के लिए 2.5 लाख रुपये और अन्य परिचितों के लिए 10 लाख रुपये दिए। वहीं, अपने बेटे रवि को अमेरिका भेजने के नाम पर 19 लाख रुपये दिए।

फर्जी नियुक्ति पत्र और धमकियां

आरोपी ने क्लर्क की नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और आचार संहिता का बहाना बनाकर काम टालता रहा। जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

पुलिस जांच में जुटी

महिला ने डीसीपी को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।