HARYANA VRITANT

Sonipat Crime हरियाणा के सोनीपत जिले के आईएमटी खरखौदा में पंचिंग के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद रंजिशन एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के अभिषेक के रूप में हुई है।

कमरे में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

घटना गुरुवार रात की है, जब कुछ श्रमिकों ने अभिषेक के कमरे में घुसकर लोहे की सरिया, हथौड़े और कुंडी से हमला किया। मृतक के चाचा गुरदीप भी इस हमले में घायल हो गए।

एक दिन पहले पंचिंग के दौरान हुआ था विवाद

गुरदीप ने बताया कि वह और उसका भतीजा अभिषेक शाहपुर जी पोलन जी फैक्ट्री में काम करते थे। बिहार से आए कुछ श्रमिक भी इसी फैक्ट्री में कार्यरत थे। बुधवार शाम छुट्टी के समय पंचिंग के दौरान अभिषेक का इन श्रमिकों से विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।

हमले के बाद आरोपी फरार

गुरुवार रात सातों आरोपी कमरे में पहुंचे और अभिषेक पर हमला कर दिया। बचाव के दौरान गुरदीप भी घायल हो गए। इसी बीच अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायल अभिषेक को खरखौदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सात आरोपियों पर केस दर्ज, जांच जारी

मृतक के चाचा गुरदीप की शिकायत पर पुलिस ने जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश, शंकर, राजेश और अजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।