Sonali Phogat Murder Case

Sonali Phogat Murder Case : हरियाणवी टिक-टॉक स्टार व भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड में आरोपित सुखविंद्र सिंह को एक बार फिर विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच ने उसे शादी की सालगिरह मनाने के लिए थाइलैंड और दुबई जाने की इजाजत दे दी है।

Sonali Phogat Murder Case

कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने उसका पासपोर्ट उसे सौंप दिया है। सुखविंद्र 30 जनवरी से 20 फरवरी तक विदेश में रहेगा और लौटने के बाद पासपोर्ट दोबारा जांच एजेंसी को जमा कराएगा।

6 दिन तक थाइलैंड में रहेगा | Sonali Phogat Murder Case

हाईकोर्ट में पेश याचिका में सुखविंद्र सिंह ने दलील दी कि सोनाली फोगाट हत्याकांड में नाम आने और गिरफ्तारी के बाद से उसके वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा है। वह अपनी पत्नी सोनिया के साथ रिश्तों को सुधारना चाहता है और इसी उद्देश्य से शादी की सालगिरह के मौके पर विदेश यात्रा करना चाहता है।

कोर्ट को बताया गया कि वह 30 जनवरी से 4 फरवरी तक थाइलैंड में रहेगा, इसके बाद 6 फरवरी से 20 फरवरी तक दुबई में समय बिताएगा। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अदालत ने सीबीआई को पासपोर्ट अस्थायी रूप से सौंपने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट अगस्त 2022 में गोवा घूमने गई थीं। 22 से 25 अगस्त के इस दौरे में उनके साथ निजी सहायक सुधीर सांगवान और जानकार सुखविंद्र सिंह भी थे। 22 अगस्त की रात सुधीर और सोनाली एक डिस्को गए, जहां अचानक सोनाली की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सुधीर उन्हें होटल ले गया। अगली सुबह 23 अगस्त को सोनाली की मौत की खबर सामने आई। Sonali Phogat Murder Case

इस मामले में सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंद्र सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। 25 अगस्त 2022 को सुधीर और सुखविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। स्वजनों की मांग पर बाद में केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। फिलहाल केस सीबीआई के पास लंबित है और जांच जारी है। Sonali Phogat Murder Case

कोर्ट में यह भी बताया गया कि सुखविंद्र और उसकी पत्नी के विदेश प्रवास के दौरान उनकी तीन साल की बेटी चरखी दादरी जिले स्थित गांव में दादा-दादी के पास रहेगी। इस आश्वासन को भी अदालत ने रिकॉर्ड पर लिया। Sonali Phogat Murder Case

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब सुखविंद्र सिंह को विदेश जाने की अनुमति मिली हो। इससे पहले करीब पांच महीने पहले वह इंडोनेशिया के बाली, चंगू और उलुवातू की यात्रा पर गया था और 23 सितंबर को भारत लौटा था। एक बार फिर आरोपित को मिली विदेश यात्रा की छूट ने सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर चल रही बहस को ताजा कर दिया है।