Sohna News हरियाणा में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला सोहना अनाज मंडी का है, जहां दिनदहाड़े एक शातिर चोर ने आढ़ती के गल्ले से 33 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। खास बात यह रही कि चोरी के दौरान आढ़त के अंदर एक किसान सो रहा था, लेकिन इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

साढ़े तीन मिनट में अंजाम दी चोरी
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के मुताबिक, चोर पहले आढ़त में रखी सीट पर जाकर बैठा और किसान की गतिविधियों पर नजर रखी। जब उसे यकीन हो गया कि किसान गहरी नींद में है, तो वह धीरे-धीरे गल्ले के पास पहुंचा। पहली बार असफल रहने के बाद दोबारा कोशिश की और सिर्फ साढ़े तीन मिनट में नकदी चुराकर फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी, चोर की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही सोहना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस शातिर चोर को कब तक पकड़ पाती है।