सोलह वर्षीय सीना दसवीं कक्षा की छात्रा थी। बुधवार सुबह से ही उसे भाई साहिल का जन्मदिन मनाने का उत्साह था। परिवार ने इसकी तैयारी भी कर ली थी और इसी के तहत दोनों बहन-भाई चाचा के साथ केक लेने दादरी आए थे। वहीं, घर पहुंचने से पहले ही सीना हादसे का शिकार हो गई

चरखी दादरी में एनएच-334 बी पर बुधवार देर शाम एक क्रेटा को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में क्रेटा सवार खेड़ी बत्तर निवासी किशोरी की मौत हो गई जबकि उसका भाई व चाचा घायल हो गए। 

वीरवार सुबह पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और परिजनों के बयान पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार शाम खेड़ी बत्तर निवासी अनिल, अपनी भतीजी सीना और भतीजे साहिल के साथ कार में दादरी आया था। बुधवार को साहिल का जन्मदिन था और उसकी बहन के कहने पर वे तीनों केक लेने के लिए दादरी आए थे। दादरी से वापस घर लौटते समय एनएच 334-बी पर जब वो भैरवी गांव के समीप पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी क्रेटा को टक्कर मार दी।

हादसे में क्रेटा क्षतिग्रस्त हो गई जबकि इसमें सवार अनिल, सीना और साहिल चोटिल हो गए। सीना और साहिल को ज्यादा चोटें लगी और तीनों को राहगीरों ने उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सीना को मृत घोषित कर दिया जबकि साहिल को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं, घायल अनिल का नागरिक अस्पताल में ही उपचार किया गया। दूसरी ओर हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। घायल अनिल के बयान पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।