HARYANA VRITANT

चोपटा। भीषण गर्मी में गांव अरनियांवाली में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इसी नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के जलघर पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तीन घंटे तक नारेबाजी की।

सांकेतिक तस्वीर

पेयजल समस्या का स्थायी समाधान

सूचना मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि पेयजल समस्या का स्थायी समाधान जल्द ही किया जाएगा। एसडीओ के आश्वासन पर तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने जलघर केंद्र का ताला खोल दिया।

विरोध जता रहे सरपंच कृष्ण खोथ, भागा राम, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार विमला, कमला देवी ने बताया कि गांव के जलघर में पानी के तीन टैंक बने होने के बाद भी गर्मी में पेयजल सप्लाई नहीं की जा रही है। सप्लाई नहीं दिए जाने से मजबूर होने से 800 रुपये देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। यह पानी भी पांच दिन से ज्यादा नहीं चलता है।

जलघर पर के मुख्य गेट पर ताला लगाना पड़ा

ग्रामीणों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा दिया है लेकिन बार-बार चक्कर कटवाने के अलावा कोई समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। इसलिए मजबूरन आज जलघर पर के मुख्य गेट पर ताला लगाना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 4 करोड़ रुपये की लागत से वाटर वर्क्स के जलघर में तीन पानी के टैंक बनाए हुए हैं फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। कर्मचारी भी गांव में पीने की पानी की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

नई मोटर लगवा पेयजल आपूर्ति कर देंगे सुचारू

लोगों के नारेबाजी करने की सूचना मिलने पर एसडीओ संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जलघर केंद्र में नई मोटर लगाने और गांव में जहां पाइप लाइन लीकेज है उसको ठीक करवाने का आश्वासन दिया। एसडीओ ने कहा कि जल्द ही गांव में पाइप लाइन डाली जाएगी।