HARYANA VRITANT

Sirsa News सिरसा के रोड़ी में नशे को रोकने के लिए पुलिस की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने असंतोष जताया। बुधवार को थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की अध्यक्षता में ग्रामीणों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नशा अब भी खुलेआम बिक रहा है।

सोशल मीडिया वीडियो ने खोली पोल

ग्रामीणों ने एसपी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिखाए, जिनमें नशा खरीदने वाले पुलिस को चकमा देकर भागते नजर आए। इस पर एसपी ने स्थानीय एसएचओ को फटकार लगाई और मामले की डिटेल रिपोर्ट तलब की।

जटाना कलां और फत्ता बालू रोड होंगे सील

ग्रामीणों ने बताया कि जटाना कलां और फत्ता बालू रोड से पंजाब से नशा लाया जा रहा है। एसपी ने इन रास्तों को पूरी तरह से सील करने और विशेष नाकेबंदी लगाने का आश्वासन दिया।

नहर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई

रोड़ी की नहर, जहां हाल ही में तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, में नियमित गश्त के लिए डायल 112 की टीम और चार कर्मियों को तैनात किया गया। एसपी ने बताया कि अब इस क्षेत्र में नशा करने वाले दिखाई नहीं देते।

मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी

एसपी ने मेडिकल स्टोर संचालकों से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि दवाओं का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों को सलाह: बच्चों पर रखें नजर

एसपी विक्रांत भूषण ने ग्रामीणों और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें। बच्चों को नशे से दूर रखते हुए शिक्षा और खेलकूद में प्रोत्साहित करें।

पुलिस और ग्रामीण मिलकर करेंगे काम

ग्रामीणों ने पुलिस के साथ सहयोग करने का भरोसा दिया। एसपी ने भी नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने का वादा किया।