Sirsa News सिरसा के तेजाखेड़ा गांव स्थित चौधरी साहब राम स्टेडियम में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है, जिसमें एक बार में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वीआईपी मेहमानों के लिए विशेष पंडाल भी बनाया गया है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल
श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, नामधारी सतगुरु उदय सिंह और प्रोफेसर सम्पत सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभा में शामिल होने के लिए देश और प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य लोग पहुंचेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनेलो नेता अभय चौटाला ने स्टेडियम में सुरक्षा और पंडाल की तैयारियों का जायजा लिया।
जेपी नड्डा और भजनलाल शर्मा की संभावित उपस्थिति
सूचना के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।