Haryana Vritant

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को दफनाया (Atiq Ahmad Killed) जा चुका है। उनपर हमला करने वाले तीनों हमलावरों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस समय दो तस्वीरें चर्चा में हैं। ये दोनों तस्वीरें अतीक की हत्या के पहले की हैं।

दोनों को जब अस्पताल लाया गया तो जीप से नीचे उतरने के दौरान अतीक अहमद किसी को देख रहा था। दूसरी तस्वीर मीडियाकर्मियों से बातचीत की है। इस दौरान अशरफ ने गुड्डु मुस्लिम का जिक्र किया था। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या अतीक और अशरफ कोई बड़ा खुलासा करने वाले थे।

आखिर अशरफ ने गुड्डु मुस्लिम का जिक्र क्यों किया जबकि पत्रकारों का सवाल कुछ और था। आगे कुछ सवाल होते इससे पहले अतीक की कहानी को अंजाम दे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *