Haryana Vritant

यमुनानगर : क्षेत्र के जगाधरी में दिल दहला देने वाली और इंसानियत को  शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 2 दिन की नवजात बच्ची के शव होने की सूचना मिली है। बच्ची को विजय नगर कॉलोनी में एक खाली प्लाट में दफनाया गया था। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी और पुलिस मिट्टी खुदवा कर बच्ची को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वहां से निकालेगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में भी सनसनी फैल गई है।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना यमुनानगर से आई है। जहां किसी ने पैदा होते ही अपने जिगर के टुकड़े को इस तरीके से या तो फेंक दिया या इसकी हत्या कर दफना दिया। जगाधरी विजय नगर कॉलोनी में ऐसा वाकया सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह बच्ची कहां से आई और किसने इसे यहां दफनाया। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह किसी कलयुगी माँ ने ऐसा किया या इसके पीछे कोई और कहानी है। फिलहाल पुलिस ने बताई गई जगह को सील कर दिया है और वहां से खुदाई कर बच्ची के शव को निकाला जाएगा। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई पता चल पाएगी कि मासूम के हत्यारे कौन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *