हरियाणा में नए बीज और कीटनाशक कानून 2025 के विरोध में सभी दुकानदारों ने सात दिन तक दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है. इससे किसानों को बीज और दवाइयों की भारी किल्लत झेलनी पड़ेगी. दुकानदारों ने इसे आत्मसम्मान और व्यवसाय पर हमला बताया है और कानून वापस लेने की मांग की है.

हरियाणा में बीज और कीटनाशक दवाओं की बिक्री सात दिन रहेगी बंद. किसानों की बढ़ेगी परेशानी

हरियाणा में आज से अगले सात दिनों तक किसानों को बीज और कीटनाशक दवाइयां नहीं मिलेंगी. दरअसल हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए नए बीज और कीटनाशक कानून 2025 के विरोध में सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है.

दुकानदारों ने जताया विरोध
अंबाला में सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर नए कानून के विरोध में नारेबाजी की और अपनी दुकानें बंद रखकर रोष जताया. दुकानदारों का कहना है कि यह कानून उनके लिए नुकसानदायक है.