हरियाणा के जिला नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन तनाव बना हुआ है.
नूंह, पानीपत, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है.
- इंटरनेट: फरीदाबाद, नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले के कुछ हिंसा प्रभावित इलाकों में बुधवार को भी इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी.
- स्कूल: पानीपत, नूंह, पलवल जिलों और गुरुग्राम के सोहना उपखंड में स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे. हालाँकि, फ़रीदाबाद में स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है.
- परीक्षाएं: पूरे राज्य में बोर्ड ने 1, 2 अगस्त की 10वीं और डीएलएड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दीं.
- हिंसा में नुकसान: अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 3 की मौत नूंह में हुई. एक की मौत गुरुग्राम में और एक की अन्य जगह हुई. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.