चरखी दादरी के गांव मांढी पिरानू के पास एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक हुई गांव के सरपंच कुलदीप सिंह का बेटा था। बाढड़ा थाना पुलिस सिविल अस्पताल में आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाएगी। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
- पुलिस को दिए बयान में कुलदीप सिंह ने बताया कि वो हुई गांव का सरपंच है। रविवार शाम वो अपने बेटे राहुल और चाचा सरेश के साथ किसी काम से मांढी केहर गए थे। सरपंच और उसका चाचा कार में सवार थे जबकि राहुल बाइक पर था।
- मृतक के पिता ने बताया कि घर वापस लौटते समय राहुल बाइक लेकर उनकी कार के आगे चल रहा था। इसी बीच जब वे रात आठ बजे मांढी पिरानू अड्डे पर पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गया।
कुलदीप के बयान पर केस दर्ज
कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसे में घायल होने के कारण वो राहुल को तत्काल में लेकर उपचार के लिए अस्पताल के लिए निकला, लेकिन बीच रास्ते ही उसके बेटे की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में ले लिया और कुलदीप के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।