सिरसा: जिले के गांव माधोसिंघाना मे सरपंचों की ओर से सांसद सुनीता दुग्गल का जमकर विरोध किया गया। सुबह सांसद सुनीता दुग्गल का गांव में कार्यक्रम होने को लेकर सरपंचों को सूचना मिल गई थी। जिसको लेकर अलग-अलग गांव से सरपंच गॉव माधोसिंघाना में एकत्रित हो गए और जमकर सुनीता दुग्गल का विरोध किया गया।
इस दौरान सरपंचों ने सुनीता दुग्गल को काले झंडे भी दिखाए। वहीं सांसद सुनीता दुग्गल के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। जिसके बाद भारी पुलिस की सुरक्षा के बीच में सांसद सुनीता दुग्गल को गांव से बाहर निकाला गया। वहीं अब सरपंचों ने निर्णय लिया है कि किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल और सरपंच प्रतिनिधि जसकरण ने बताया कि सुबह उसे और उसकी धर्मपत्नी को पुलिस ने नजर बंद कर दिया था। बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ा।अगर नेता गांव में आएंगे तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।