हरियाणा के यमुनानगर जिले में सोमवार को आर्मी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उड़ान के दौरान आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते आनन-फानन में हेलीकॉप्टर को जिले के शादीपुरा इलाके के खेतों में ही उतारना पड़ा. यह देख स्थानीय लोगों की आर्मी के हेलीकॉप्टर के पास भीड़ लग गई.

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पीछे का पंखा बंद हो गया था. इसके कारण वह उड़ान भरने में सक्षम नहीं हो पा रहा था. हेलीकॉप्टर एक ही जगह पर बार-बार घूम रहा था. देखते ही देखते वह यमुनानगर जिले के शादीपुर इलाके के ऊपर आ गया. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई कि कहीं यह हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर ही न गिर जाए. पायलट की सूझबूझ के चलते हेलीकॉप्टर को खेतों में उतार लिया गया.

  • हेलीकॉप्टर में कुल 4 लोग सवार थे. सभी लोग सुरक्षित हैं. पायलट ने 1 घंटे की मेहनत के बाद हेलीकॉप्टर की पिछली पंखुड़ी को चालू कर दिया, फिर उड़ान भरकर वह अपने गंतव्य स्थान मेरठ की तरफ रवाना हो गया.
  • स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यदि पायलट द्वारा कहीं भी जरा सी चूक हो जाती तो हेलीकॉप्टर के क्रैश होने का खतरा ज्यादा था. पायलट की सूझबूझ के साथ ही यमुनानगर जिले में बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

हालांकि, सूचना मिलते ही यमुनानगरक की थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों को वहां से हटाने में जुट गई. ग्रामीण हेलीकॉप्टर के काफी नजदीक जा रहे थे. ऐसे में सेवा के जवानों को हेलीकॉप्टर की रिपेयर करते समय दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *