Rohtak News रोहतक के गांव काहनौर में रविवार देर रात 22 वर्षीय निहाल सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार तड़के करीब 3:45 बजे उसका शव पटवारखाने के पास मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

गर्दन और छाती पर मिले चाकू के घाव
पुलिस के अनुसार, युवक की गर्दन और छाती पर चाकू से कई वार किए गए थे। घटनास्थल पर खून बह रहा था, जिससे यह अंदेशा है कि हत्या आधी रात के बाद की गई होगी। खून और घाव ताजा थे।
परिवार ने की शव की पहचान
घटना की सूचना पर मृतक निहाल के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए रोहतक पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
काम पर जाने के बाद नहीं लौटा युवक
निहाल सिंह रविवार शाम 6 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह गांव के लोगों ने पटवारखाने के पास उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच जारी, आरोपियों की तलाश
कलानौर पुलिस हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सबूत इकट्ठा किए हैं और हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।