रोहतक में चोरों के हौसले बुलंद हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस कप्तान मंत्री और सुरक्षाबलों की मौजूदगी के बावजूद एक डॉक्टर की गाड़ी का शीशा तोड़कर 15 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि पार्किंग में 5 पुलिस कर्मियों की तैनाती थी।

रोहतक। जिला में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें न तो पुलिस का भय है और बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। 26 जनवरी को राजीव गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा था।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया, डीसी धीरेंद्र खडगटा, एसडीएम आशीष कुमार समेत जिला प्रशासन मौजूद रहे थे। इसके बाद भी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी एक डाक्टर की गाड़ी का शीशा तोड़कर 15 हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए।

पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

इतना ही नहीं जिस पार्किंग में गाड़ी को खड़ा किया गया था, वहां ड्यूटी के लिए पांच के करीब पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके। इसके बाद भी चोरों ने गाड़ी के कंडक्टर साइड का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

इसके बाद वहां मौजूद पुलिस का कहना था कि हमें भी कुछ पता नहीं लगा, कब चोर आए और गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए।

इस वारदात के बाद डॉक्टर ज्योति ने पुलिस कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है। वहीं नया बस स्टैंड चौकी में शिकायत दी गई, हालांकि पुलिस के अभी तक खाली हाथ है। केवल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

पार्किंग में थी गाड़ी

नया बस स्टैंड चौकी इंचार्ज को दी शिकायत में डॉ. ज्योति ने बताया कि वह सेक्टर दो की रहने वाली है। सुबह करीब 9:15 मिनट पर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र समारोह में गाड़ी से आई थी।

गाड़ी को फुटबाल ग्राउंड प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग खड़ा किया था, जहां गाड़ी को खड़ा किया था वहां से 10 कदम की दूरी पर ही पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी थी। समारोह के दोपहर करीब 12.30 से 12:45 पर वापस पार्किंग में आई तो देखा कि गाड़ी के बाएं तरफ का शीशा टूटा हुआ मिला।गाड़ी के अंदर एक थैले में सामान रखा हुआ था। जिसमें 15 हजार की नकदी,पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे जो चोरी हो गए।