HARYANA VRITANT

रोहतक Rohtak News बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक में आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मतदान करने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डॉ. प्रमिला ने किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मतदान करने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश ने स्वयंसेवकों को वोट के अधिकार, संविधान की प्रस्तावना, हमारे दायित्व अधिकार और वोट का अधिकार के महत्व को समझाते हुए उन्हें भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ. मंजीत कुमार ने कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एच एल वर्मा का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किय।

कुलपति ने स्वयंसेवकों को नए वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वोट का अच्छे ढंग से प्रयोग करना चाहिए। वोट का प्रयोग हमारे लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण अधिकार और जिम्मेदारी है। डॉ. सुधीर मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ वोट के महत्व को समझाया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कपिल, डीन डॉ. बीएम यादव, प्रोग्राम ऑफिसर प्रीति लटवाल, डॉ. मोनिका, डॉ. प्रमिला, डॉ. सुमन राठी, शोधार्थी सोनिका कादियान, दीपिका राठी, स्वयंसेवक सृष्टि मलिक, हर्ष सैनी, प्रियंका यादव व हिमांशु यादव आदि उपस्थित रहे ।