HARYANA VRITANT

Rohtak News रोहतक में कार्यरत सोहन शर्मा ने एमटीएस से मेल गार्ड के लिए परीक्षा दी, जिसमें उनके 120 अंक आए। इसके बावजूद उन्हें पदोन्नति सूची में शामिल नहीं किया गया। हैरानी की बात यह है कि 112 अंक पाने वाली महिला कर्मचारी को मेल गार्ड पद पर पदोन्नति दी गई।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में शिकायत

इस अनदेखी पर सोहन शर्मा ने 16 दिसंबर को ईमेल और 17 दिसंबर को लिखित शिकायत चीफ पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी), अंबाला कार्यालय में दर्ज कराई। उन्होंने 2021 में डाक विभाग में नौकरी शुरू की थी और अधिक अंक लाने के बावजूद पदोन्नति न मिलने पर सवाल उठाए।

रिजल्ट पर सवाल और शिकायतें

मेल गार्ड समेत अन्य पदों पर हुई पदोन्नतियों का रिजल्ट देरी से जारी हुआ। 14 और 15 सितंबर 2024 को हुई परीक्षा के नतीजे 16 दिसंबर को आए। इसी दौरान वॉट्सऐप पर रिजल्ट लीक होने की भी खबरें सामने आईं। हालांकि, डाक विभाग ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले।

नियमों के आधार पर की गई पदोन्नति

डाक विभाग के एडीपीएस (भर्ती) प्रभात गोयल ने बताया कि सोहन शर्मा ने सिर्फ एक ही विकल्प चुना था, जिसके कारण उनका नाम पहली पदोन्नति सूची में नहीं आ सका। जब 136 नंबर वाले कर्मचारी ने पदोन्नति लेने से इनकार कर दिया, तो 112 अंक वाली महिला को नियमों के अनुसार मेल गार्ड पद दिया गया।

भविष्य में और पदोन्नति सूची आने की संभावना

विभाग ने स्पष्ट किया है कि दूसरी पदोन्नति सूची जारी हो सकती है। इस सूची के तहत पदोन्नति को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।