Rohtak News: हरियाणा के रोहतक में शहर के होटलों में चल रहे देह व्यापार के धंधे को लेकर पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी में लगी हुई है। पुलिस की डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में होटल में एक महीने के अंदर चौथी छापेमारी है।

बुधवार को बसस्टैंड के पास स्थित होटल पर छापेमारी कर तीन लड़कियों और होटल में ग्राहक बनकर आए तीन लड़कों को काबू किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में लगी हुई है। वहीं, पुलिस ने होटल से कुछ शक्ति वर्धक दवाइयां भी बरामद की है।
देह व्यापार में संलिप्त थीं 3 लड़कियां (Rohtak News)
पुलिस मामले में जांच कर रही है। डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस को लगातार होटलों में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। इसी के चलते बस स्टैंड के पास एक होटल में रेड मारी तो यहां 3 लड़कियों को देह व्यापार में संलिप्त पाया गया है।
वहीं, होटल में 3 ग्राहक भी मिले है, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। देह व्यापार में शामिल 3 लड़कियों से पूछताछ की गई है। तीनों लड़कियां बाहर की है। इनमें एक असम, दूसरी वेस्ट बंगाल की रहने वाली है। वहीं, तीसरी लड़की छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। तीनों को बहला-फुसलाकर और पैसे का लालच देकर लाया हुआ है।
होटल मालिक हुआ फरार
होटल मालिक पुलिस की छापेमारी के दौरान पिछले गेट से फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा था। ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी ने लड़की मांगी। जब होटल मालिक ने लड़की उपलब्ध करवाई तो मामले का खुलासा हुआ।
इसके बाद पुलिस ने इशारा मिलते ही होटल में रेड मारते हुए अनैतिक देह व्यापार में शामिल लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार होटल के अंदर अनैतिक देह व्यापार के साथ ही कुछ गोलियां भी मिली है, जो शरीर में ताकत लाने के लिए प्रयोग की जाती है। ये शक्तिवर्धक दवाइयां ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाती थी। इसके साथ ही पकड़े गए ग्राहकों से भी पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें- महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 5 वर्षीय बेटी की हत्या कर शमशान में दफनाया; खबर पढ़ दहल जाएगा दिल