Rohtak News रोहतक के बलियाना मोड़ पर हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर पारस मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पारस ने घटना में सबसे पहले और सबसे ज्यादा गोलियां चलाई थीं।
सोनीपत और रोहतक पुलिस के इनामी अपराधी
पारस मलिक सोनीपत के जसराना गांव का निवासी है। सोनीपत पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि रोहतक पुलिस ने उसे 5 हजार रुपये के इनामी अपराधी के रूप में सूचीबद्ध किया था।
राहुल बाबा गैंग का सदस्य
पुलिस के अनुसार, पारस मलिक राहुल बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य है। गैंग ने तिहरे हत्याकांड के दौरान पारस समेत अन्य शूटरों को खास भूमिका दी थी।
हमले का पूरा घटनाक्रम
हमले में पारस, सूरज डाकू, दीपक फुर्तीला और अंकित को मुख्य शूटर के रूप में इस्तेमाल किया गया। इन्होंने कमरे के अंदर बैठे लोगों पर हमला किया, जबकि गैंग के अन्य सदस्य ठेके के बाहर फायरिंग करते रहे।
गिरफ्तार शूटरों की सूची
इससे पहले गैंग के तीन सदस्य—सोनू, कशिश उर्फ सिका और कपिल उर्फ शूटर—को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस रिमांड की मांग
पारस को अदालत में पेश कर पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी है, ताकि मामले में और जानकारी जुटाई जा सके।