Rohtak News रोहतक जिला बार एसोसिएशन के चार पदों के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। मतदान समाप्त होते ही मतगणना की जाएगी और शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

पहले 28 फरवरी को होना था चुनाव
यह चुनाव पहले 28 फरवरी को होना था, लेकिन सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बार काउंसिल ने इसे स्थगित कर दिया था। इसके बाद मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा, जहां सुनवाई के बाद अब 17 मार्च को मतदान कराया जा रहा है।
प्रधान निर्विरोध, बाकी पदों के लिए मुकाबला
इस चुनाव में एडवोकेट दीपक हुड्डा को प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुना गया है। अब उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव और लाइब्रेरी इंचार्ज पदों के लिए 2700 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
ईवीएम से हो रही वोटिंग, तीन बूथ बनाए गए
मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं, जहां ईवीएम मशीनों के जरिए वोटिंग हो रही है। हर बूथ पर चार-चार ईवीएम मशीनें लगाई गई हैं, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
पहचान पत्र और फिंगरप्रिंट से होगी जांच
चुनाव अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि मतदान के दौरान बार काउंसिल या जिला बार एसोसिएशन का पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट मशीन से भी वकीलों की पहचान की जा रही है, जिससे मतदान प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
परिणाम आज शाम तक होंगे घोषित
शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, बार परिसर में वकीलों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है, और अदालत का कार्य भी सामान्य रूप से जारी रहेगा।