HARYANA VRITANT

Rohtak News रोहतक के गांव भैणी सुरजन में चार दिन से लापता महेंद्र (पुत्र रामबिलास, उत्तर प्रदेश निवासी) का शव एक कुएं से बरामद हुआ। महेंद्र पिछले चार साल से गांव में पूर्व सरपंच रामनिवास के खेतों में काम कर रहा था।

होली के दिन हुआ था लापता

महेंद्र 14 मार्च को होली के दिन अचानक लापता हो गया था। उसके परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। महम थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

शराब के नशे में कुएं में गिरने की आशंका

परिजनों और पूर्व सरपंच रामनिवास के अनुसार, महेंद्र शराब पीने का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि वह नशे की हालत में कुएं में गिर गया। परिवार ने ड्रोन से भी खोजबीन की, लेकिन चार दिन बाद शव कुएं से बरामद हुआ।

पोस्टमॉर्टम से होगा मौत के कारणों का खुलासा

महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि महेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 मार्च को दर्ज की गई थी। पुलिस ने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

निंदाना में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

गांव निंदाना में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ घपड़ा (पुत्र टेक राम) के रूप में हुई है।

शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका

वीरेंद्र का शव एक निजी स्कूल के पास बरामद हुआ। उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव के पास से एक मोबाइल भी मिला है।

शराब का आदी था मृतक

स्थानीय लोगों के अनुसार, वीरेंद्र शराब पीने का आदी था। पुलिस ने बताया कि उसके बड़े भाई की भी 13 साल पहले हत्या हो चुकी है।

एफएसएल टीम ने की जांच, पुलिस जुटी छानबीन में

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने जांच की। पुलिस हत्या समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।