HARYANA VRITANT

कुमारी सैलजा सांसद बनने से पहले ही विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताती रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने अपनी पद यात्रा शुरू की थी। इनकी यात्रा का दूसरा चरण 30 अगस्त से हिसार के बरवाला से शुरू होगा।

सांकेतिक तस्वीर

सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हूं। इस बारे में पार्टी हाईकमान से अनुमति लूंगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा बयान अधूरा है। दीपक बाबरिया ने यह कहा कि कोई सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा, अगर वह लड़ना चाहता है तो हाई कमान से अनुमति ले। मैं पहले से ही कह चुकी हूं कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक हूं। मैंने यह लोकसभा के चुनाव से पहले ही कह दिया था। हाईकमान के आदेश पर ही मैंने लोकसभा चुनाव लड़ा था और अब भी हाईकमान की अनुमति हुई तो विधानसभा चुनाव लडूंगी।

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की अनुशासित सिपाही हैं। कांग्रेस हाईकमान का जो भी फैसला होगा, वह मान्य होगा। कांग्रेस की पदयात्राओं को प्रदेश भर में भारी समर्थन मिल रहा है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनानी है तो कांग्रेस मजबूत होकर जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी। बता दें कि कुमारी सैलजा सांसद बनने से पहले ही विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताती रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने अपनी पद यात्रा शुरू की थी। इनकी यात्रा का दूसरा चरण 30 अगस्त से हिसार के बरवाला से शुरू होगा। एससी चेहरा होने के कारण इन्हें मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हिसार, सिरसा व अंबाला में इनका काफी प्रभाव है।