Rohtak News संजय कॉलोनी में सोमवार शाम एक युवती ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हालांकि, मां किसी तरह बच गई, लेकिन बचाव के दौरान भाई द्वारा कुल्हाड़ी छीनने की कोशिश में वह युवती के चेहरे पर जा लगी। गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घर में मौजूद थी मां और बेटी, अचानक बढ़ा विवाद
राकेश कुमार का परिवार संजय कॉलोनी में रहता है। परिवार में पत्नी रेखा, बेटी रितु (29) और बेटा योगेश (25) शामिल हैं। सोमवार शाम करीब 5 बजे घर में रितु और उसकी मां अकेली थीं। अचानक रितु ने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह रेखा ने बेटे योगेश को कॉल कर घटना की जानकारी दी।
कुल्हाड़ी से हुआ जानलेवा हमला
बेटे को कॉल करने के बाद रितु और ज्यादा गुस्से में आ गई। उसने कुल्हाड़ी निकाली और मां पर हमला करने लगी। इस दौरान योगेश घर पहुंचा और मां को बचाने के लिए कुल्हाड़ी छीनने की कोशिश की, लेकिन छीनाझपटी में कुल्हाड़ी रितु के चेहरे पर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भाई ने खुद पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद योगेश ने डायल-112 पर फोन कर रोते हुए बताया कि उसकी बहन की कुल्हाड़ी लगने से मौत हो गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। सूचना पर डीएसपी रवि खुंडिया, सिटी थाना प्रभारी राजकुमार और एफएसएल प्रभारी सरोज दहिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।