HARYANA VRITANT

इंद्रपाल बत्तरा अपने परिवार के साथ गांधी कैंप में लड़कियों के स्कूल के पास सीताराम वाली गली में रहते हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी को रात करीब 12 बजे चार्जिंग पर लगाया था। उसमें आग लग गई और उसकी चपेट में बाइक, वाशिंग मशीन और घर के कपडे़ और दरवाजे आदि जल चुके थे।

रोहतक के आर्यनगर थानाक्षेत्र के स्थित सीताराम वाली गली में चार्जिंग के दौरान स्कूटी से निकली चिंगारी से आग लग गई। इस हादसे में इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक और वाशिंग मशीन जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। आग को देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया तो लोग जागे और बड़ी घटना टल गई।

दरअसल, इंद्रपाल बत्तरा अपने परिवार के साथ गांधी कैंप में लड़कियों के स्कूल के पास सीताराम वाली गली में रहते हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी को रात करीब 12 बजे चार्जिंग पर लगाया था। उसमें आग लग गई और उसकी चपेट में बाइक, वाशिंग मशीन और घर के कपडे़ और दरवाजे आदि जल चुके थे। उसके बाद आग उनके कमरे की ओर बढ़ रही थी। रात में पूरा परिवार सो गया और सुबह करीब 5:30 बजे पड़ोसियों ने घर में आग और धुंआ देखा तो शोर मचाया और उनको उठाया।

जब तक आग के बीच से किसी तरह निकलकर उन्होंने पत्नी और बेटी के साथ जान बचाई। पीड़ित ने घटना की सूचना आर्य नगर पुलिस को दी। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को भेजा। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।