एडवोकेट कर्ण नारंग ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी थी, जिसमें भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर एसपी हिमांशु गर्ग को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। ग्रोवर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई धमकी नहीं दी और पुलिस कांग्रेसियों की मदद कर रही है। डीसी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तैयार है और शुक्रवार को आयोग को भेजी जाएगी।
हरियाणा के रोहतक में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच रेलवे रोड पर हुए विवाद में नया मोड़ आया है। आरोप है कि भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने एसपी आवास के बाहर धरना देते समय एसपी हिमांशु गर्ग को एक माह बाद देख लेने की धमकी दी। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार से 30 अगस्त तक जवाब मांगा है।
एडवोकेट कर्ण नारंग ने आयोग को बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद एसपी आवास के बाहर धरना दिया गया और पुलिस के साथ मारपीट की गई। शिकायत में कहा गया कि ग्रोवर ने एसपी को धमकी दी। आयोग ने मामले की जांच कर शुक्रवार तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
ग्रोवर ने धमकी देने के आरोप को नकारते हुए कहा कि एसपी आवास के बाहर वे केवल न्याय की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक दलित महिला से मारपीट की और एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की।