HARYANA VRITANT

रोहतक Rohtak News शहर में कांवड़ियों की सुरक्षा और उनके लिए सुगम मार्ग तैयार करने के लिए रोहतक पुलिस ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वहीं, डाक कांवड़ वाले भक्तों को भी शहर के बाहरी मार्गों से ही जाने के लिए रूट तैयार किया गया है। इन वाहनों के लिए गोहाना आउटर बाईपास गोल चक्कर से डायवर्ट कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि डाक कांवड़ वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ने अलग रूट तैयार किया गया है। उनकी सुविधा को देखते हुए आठ स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। हरिद्वार से वाया उत्तर प्रदेश होकर डाक कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु रोहतक की सीमा में प्रवेश करते हैं, मगर इस बार डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालु अंदर के बजाय बाहरी रूट से निकलेंगे।

आमजन व डाक कांवड़ यात्रियों को जाम से बचाने के लिए भी यह रूट तैयार किए गए हैं। इनको गोहाना आउटर बाईपास से होते हुए तय किए गए रूट से निकाला जाएगा। उन सभी स्थानों पर पुलिस पिकेट मार्ग बताएगी। थाना प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस क्षेत्र में गश्त व पेट्रोलिंग करेगी।