Rohtak News हरियाणा के रोहतक में जिला पार्षद नीलम खत्री के 14 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने साढ़े तीन घंटे बाद उसे छोड़ा। नीलम खत्री ने आरोप लगाया है कि इस घटना में जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा और उनके पति गैंगस्टर राजेश सरकारी शामिल हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव की बैठक
मंजू हुड्डा, जो कि जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं, उनके खिलाफ पहले ही पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया हुआ है। इस प्रस्ताव पर 23 अक्टूबर को बैठक होनी है। अपहरण की इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और पंचायत ने राजेश सरकारी का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
पुलिस की कार्रवाई
सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने राजेश सरकारी और अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सांपला और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अपहरणकर्ताओं की पहचान
जिला पार्षद नीलम खत्री ने बताया कि उनका बेटा खेतों में घूमने गया था, तभी काले रंग की थार गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी कि यदि उन्होंने चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के पक्ष में वोट नहीं किया तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। लगभग साढ़े तीन घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे एक होटल के पास छोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज में अपहरणकर्ता कैद हो गए हैं।
राजेश सरकारी का सामाजिक बहिष्कार
अपहरण के विरोध में ग्रामीणों की एक पंचायत हुई, जिसमें गैंगस्टर राजेश सरकारी का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। पंचायत ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
राजेश सरकारी और मंजू हुड्डा की सफाई
घटना के बाद गैंगस्टर राजेश सरकारी ने एक वीडियो संदेश जारी कर खुद को और अपनी पत्नी मंजू हुड्डा को इस घटना से अनभिज्ञ बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं, जबकि उनका इस अपहरण से कोई लेना-देना नहीं है।