Rohtak News मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हुड्डा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार से हिसाब मांग रहे थे, लेकिन जवाब देने पर वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, क्योंकि झूठ का कोई आधार नहीं होता।

भाजपा ने पूरे किए 18 वादे, बाकी पर काम जारी
सीएम सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने तीन गुणा तेजी से काम किया है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में किए गए सभी वादे पूरे होंगे, और अब तक 18 वादे पूरे हो चुके हैं, जबकि 10 पाइपलाइन में हैं जो जल्द पूरे होंगे।
विपक्ष की नाकामी पर हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव से पहले वे युवाओं को दो लाख नौकरियां देने का वादा कर रहे थे, लेकिन जब सरकार ने भर्तियां शुरू कीं, तो विपक्ष ने ‘भर्ती रोको गैंग’ खड़ी कर दी। सीएम ने बताया कि युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के वादे को पूरा किया गया, जैसे ही सरकार बनी।
वार्ड प्रत्याशियों को आशीर्वाद और नामांकन की प्रक्रिया
कार्यक्रम के अंत में, सीएम सैनी ने सभी वार्ड प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया और मेयर प्रत्याशी का नामांकन भी जमा करवाया।