रोहतक। जाट कॉलेज में स्नातकोत्तर कोर्सेज में आवेदन प्रक्रिया जारी है। यहां विद्यार्थी प्रवेश के लिए 25 जुलाई तक आवेदन कर सकता है। कॉलेज में 30 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। सभी विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी अनिवार्य है। इसके लिए कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी निशुल्क बनाई जा रही है।
जाट कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जोरों पर है। इसके तहत बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करने काॅलेज पहुंच रहे हैं। प्राचार्य डॉ. शनबम राठी ने बताया कि कॉलेज में 10 विषयों में एमए, एमएससी कराई जा रही है। कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लैब व अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले की प्रथम मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को लगेगी। इसमें नाम दर्ज कराने वाले विद्यार्थी 2 अगस्त तक काउंसिलिंग कमेटी के पास पहुंचकर अपने कागजात की जांच करवा कर अपनी फीस भर सकते हैं। कॉलेज में स्नातकोत्तर कोर्स स्ववित्तपोषित (एसएफएस) आधार पर चलाए जा रहे हैं। दाखिले से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आने पर कॉलेज में दाखिला कमेटी की नोडल अधिकारी डॉ. मीनल मलिक से संपर्क कर सकते हैं।
स्नातकोत्तर कोर्सेज में विभिन्न विषयों की सीट का ब्योरा कोर्स सीटें
- एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार 40
- एमए अंग्रेजी 60
- एमएससी फिजिक्स 90
- एमएससी केमिस्ट्री 90
- एमएससी बॉटनी 50
- एमएससी मैथ 100
- एमएससी कंप्यूटर साइंस 60
- एमकॉम 60
- एपीजीडीसीए 40
- एमए भूगोल 40