Rewari News रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित रॉयल गेस्ट हाउस के एक कमरे में दो लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और शवों को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों की पहचान
शवों की पहचान कदारू किशन और चेन्नी सिम्हा के रूप में हुई, जो आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के निवासी थे। दोनों हैदराबाद स्थित एक्सेल रबर कंपनी में कार्यरत थे और 22 दिसंबर को भिवाड़ी (राजस्थान) स्थित कंपनी में विजिट के लिए आए थे।
पुलिस और एफएसएल टीम की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। कमरे से मिले साक्ष्यों और परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है।
कंपनी और परिजनों से संपर्क
पुलिस ने मृतकों के परिजनों और हैदराबाद स्थित एक्सेल रबर कंपनी के अधिकारियों से संपर्क साधा है। मामले की जांच जारी है, और सटीक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।