HARYANA VRITANT

रेवाड़ी। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा की बैठक मंगलवार को डिपो चेयरमैन निरंजन मोहदीपुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें 26 जून को राज्य के सभी महाप्रबंधक कार्यालय के सामने 10 से 4 बजे तक भूख हड़ताल पर रहकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

6 घंटे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे रोडवेज कर्मचारी

सांझा मोर्चा ने 26 जून यानि आज राज्य के सभी महाप्रबन्धकों के कार्यालयों पर 10 से 4 बजे तक भूख हड़ताल करके ज्ञापन देने का फैसला लिया है। कहा कि अगर सरकार ने 23 जून 2023 को मानी गई मांगों को लागू नहीं किया ओर जारी फरमानों को वापिस नहीं लिया तो 14 जुलाई को अंबाला में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि चालक परिचालक व लिपिक से अनेक तरह के कार्य लिए जा रहे हैं लेकिन कार्यों अनुसार पे ग्रेड न देकर आर्थिक नुकसान किया जा रहा है। चालक परिचालक उपनिरीक्षक, निरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों की देय अर्जित अवकाशों को कम करके आर्थिक नुकसान किया जा रहा है।

चालक, परिचालकों के रात्रि ठहराव भत्ता को 30 से 10 सीमित करने का फरमान जारी कर दिया है। ओवर टाइम पॉलिसी को ताक पर रखकर चालक परिचालकों से 14-15 घंटे कार्य लेकर ओवरटाइम सीमित देकर शारीरिक व आर्थिक नुकसान किया जा रहा हैं।

बैठक में हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के राज्य सचिव यशपाल यादव, इंटक के राज्य सचिव नरेश मांदी, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के राज्य सचिव चिराग यादव, हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान प्रवीण बालधन, ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान दिनेश कुमार, हरियाणा रोडवेज परिचालक संघ के डिपो प्रधान जितेंद्र पावटी, जागृति मंच के डिपो प्रधान पवन यादव व सांझा मोर्चा रेवाड़ी डिपो के वरिष्ठ सदस्य कुलदीप खड़गवास, राकेश पुंसिका सहित रेवाड़ी डिपो सांझा मोर्चा के शीर्ष नेताओं व अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।