Haryana NewsHaryana News

हरियाणा (Haryana News) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने जल विवाद पर पंजाब सरकार के रुख पर तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि पंजाब की आप सरकार न संविधान को मानती है न संवैधानिक संस्थाओं को मानती है और न ही संविधान का सम्मान करती है।

Haryana News
Nayab Singh Saini

पंजाब सरकार ने जल विवाद (Haryana Punjab Water Dispute) पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया कि वे हाईकोर्ट के फैसले को मानते हुए हरियाणा के पानी को छोड़े।

हम हरियाणा के हक का पानी मांग रहे: CM सैनी

मुख्यमंत्री वीरवार को पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सैनी ने कहा कि आज यहां आने का परम सौभाग्य मिला है और नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवांकर देश-प्रदेश की भलाई के लिए प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें- Haryana CET 2025: भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा सीईटी फॉर्म भरने और परीक्षा तिथि को लेकर अहम अपडेट

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती है। समय-समय पर गुरुओं ने हमेशा भलाई और कल्याण का संदेश दिया है और हम उन्हीं की शिक्षाओं को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। जब पंजाब-हरियाणा एक थे, तब भी कोई भेदभाव नहीं था, लेकिन आज मान सरकार राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए यह भेदभाव खड़ा कर रही है। हम हरियाणा के हक का पानी मांग रहे हैं।

‘दोनों पक्षों को सुनकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला’

सीएम सैनी ने कहा कि हाईकोर्ट ने सोच विचार करके और दोनों पक्षों की बातें सुनकर अपना फैसला दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को न मानना संवैधानिक पीठ का अपमान है। संवैधानिक फैसलों को न मानना इनकी फितरत रही है।

पानी पर राजनीति न करें: CM सैनी

हमारा संविधान सर्वोच्च है और संवैधानिक पीठ का सम्मान करना हम जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों का दायित्व है। परंतु हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए और उसको न मानते हुए डैम पर जाकर ताला लगा देना व धरने पर बैठ जाना, ये सही नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लोगों को पीने के पानी की आवश्यकता है।समय के साथ पानी की दिक्कत आ रही है। यह जीवन पानी से चलता है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी राजनीति को चमकाने के लिए पानी को रोक कर बैठे हैं। जब डैम में पानी का लेवल आज के मुकाबले कम था, तब भी हरियाणा को उसके हिस्से का पूरा पानी मिला। आज ऐसी क्या बात हो गई है। पानी पर राजनीति न करें।हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसे मान सरकार को स्वीकार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह करते हुए कहा कि पानी के विषय पर राजनीति न करें। राजनीति करने के लिए और भी बहुत विषय है। हरियाणा के पानी को छोड़िए।

सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की

सैनी ने कहा कि हमारे देश के निहत्थे लोगों पर, बहन बेटियों के सुहाग को जिस प्रकार से उजाड़ने का काम पड़ोसी देश ने किया, वो निंदनीय है। उन्होंने सेना के जवानों को साधुवाद दिया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवाद के ऊपर कड़ा प्रहार किया है।आज देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हमारी सेनाओं ने जो कार्रवाई की है पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। इस मौके पर मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल आदी मौजूद रहे।