पलवल। गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के कारण जिला पुलिस सतर्क हो गई है। बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के निर्देश पर पलवल, हथीन, होडल व हसनपुर में संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय शाकिर हुसैन, डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना व डीएसपी होडल सज्जन सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में 14 स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल धर्मशाला तथा साइबर कैफे की जांच की। सर्च अभियान में डॉलर एवं डेनी नाम के खोजी कुत्ते भी शामिल रहे। पुलिस ने वाहनों की जांच भी की। पुलिस अधिकारियों द्वारा होटल, रेस्तरां तथा धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिए गए कि उनके पास ठहरने वाले लोगों की सूची संबंधित थाने में सौंपे, ताकि उनके बारे में पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जा सके। जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मकान व दुकान किराए पर देते समय व नौकर रखने के बारे में भी पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे व्यक्तियों के बारे में पूरी तरह से तस्दीक की जा सके। जिला पुलिस की ओर से चलाया जा रहा यह सर्च अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।