गणतंत्र दिवस पर करनाल पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण किया। इस दौरान परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री युद्ध वीरांगनाओं व वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सामूहिक मास पीटी शो हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुकुल नीलोखेड़ी के बच्चों द्वारा मलखंभ की प्रस्तुति दी। इसके बाद डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, ओपीएस विद्या मंदिर, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल और विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हरियाणा स्वैट कमांडो शो व मोटर साइकिल डेयर डेविल शो का प्रदर्शन किया।
शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार, गेस्ट हाउस और धर्मशाला आदि स्थानों पर पुलिस ने कड़ी नजर रखी। हाईवे पर भी पुलिस वाहनों की जांच करती नजर आई। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 30 नाके लगाए गए थे। इस दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मौजूद रहे। थाना प्रबंधकों ने अपने अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त की।