भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज रादौर अनाज मंडी में जिला परिषद के पूर्व सदस्य शिव कुमार संधाला के प्रतिष्ठान पर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि अब भाकियू संगठन को मजबूती देने के लिए ट्रैक्टर प्रमुख बनाएंगे और कहा कि बिहार में मंडी व्यवस्था खत्म किए जाने के बाद बिहार के किसान अन्य राज्यों में मजदूरी करने पर विवश हुए हैं.

  • इस अवसर पर राकेश टिकैत ने कहा कि व्यापारी बिहार से धान की फसल को सस्ते में खरीद कर यहां महंगे दामों पर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 2006 में मंडी व्यवस्था बंद कर दी गई थी, जिसके बाद वहां पर किसानों की हालत खराब है.
  • उन्होंने कहा कि मंडी में मजदूरी करने वाले ज्यादातर प्रवासी मजदूर 5 से 6 एकड़ के किसान है, लेकिन मंडी व्यवस्था बंद कर दिए जाने के कारण वे मजदूरी करने पर विवश है. उन्होंने कहा कि यही हालत यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के किसानों की भी बनी हुई है.

टिकैत ने कहा कि एमएसपी के नाम पर केवल 40 प्रतिशत फसल की ही खरीद की जाती है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से किसानों को काफी नुकसान किसानों को हुआ है.

  • इसलिए वह सरकार से मांग कर रहे है कि खेत किसान का तो रेत भी किसान का ही हक होना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने किसानों को आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए कहा कि अब भाकियू द्वारा जल्द ही संगठन को मजबूती देने के लिए ट्रैकटर प्रमुख बनाए जाएंगे.