हरियाणा में देर रात फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बार मानसून में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। सोमवार देर रात जिला रोहतक, सोनीपत, जींद व कैथल के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। इन क्षेत्रों में मौसम में परिर्वतन हुआ और जमकर बदरा बरसे। बारिश के दौरान हवा बहुत कम रही। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव भी हुआ।
- रोजाना बारिश के कारण तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही। सोमवार रात को भी 15.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
- अंबाला में दिन का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है
- सोमवार को दिन में उमस भरी गर्मी रही।
- इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
- बीते जुलाई के दिनों की बात करें तो एक-दो बाद बारिश हो रही है।
- इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।