किसानों में फिर चिंता गहरा गई और आशंका जताई जा रही है कि इस बार तेज बारिश हुई तो और भी ज्यादा नुकसान फसलों में होगा। उधर 2 दिन पहले हुई बारिश के बाद दर्ज शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन अभी भौतिक मूल्यांकन की तैयारियों में लगा था किसी विभाग की कई टीमें बनाई गई थी।
हरियाणा में 2 दिन मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार सुबह अचानक फिर मौसम बदला और जिला भर में बारिश होने लगी। जिसके साथ ही पिहोवा क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि भी हुई। बदले इस मौसम में किसानों की चिंता फिर बढ़ा दी है बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में फिर नुकसान होने की आशंका जताई जाने लगी है।
सैकड़ों किसानों ने पोर्टल के जरिए भी शिकायतें दर्ज करवाई:
कुरुक्षेत्र:
2 दिन पहले जिला भर में जमकर बारिश हुई थी जो 44 एमएम दर्ज की गई थी। सबसे ज्यादा बारिश जिला के इस्माइलाबाद व शाहाबाद क्षेत्र में हुई थी और इस बारिश से पकाई पर पहुंची गेहूं वह अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ था। जिला भर के करीब 2000 किसानों ने कृषि विभाग को फसल के नुकसान को लेकर भरपाई के लिए मुआवजे की गुहार लगाई है तो वही सैकड़ों किसानों ने पोर्टल के जरिए भी शिकायतें दर्ज करवाई है।
किसानों का कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल में है जो पकाई के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है। 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होनी है तो वही अगले 1 सप्ताह तक गेहूं की कटाई भी शुरू होने की उम्मीद जताई जाने लगी थी।