पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत और अन्य क्षेत्रों में बीते एक-दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने, न केवल गर्मी के दिनों में ठंड का एहसास करा दिया है बल्कि जनजीवन और दैनिक कार्यों में भी अनेक मुसीबतों को बढ़ा दिया है.
मई के तीसरे दिन भी दिल्ली में घंटों की बारिश ने लोगों को गर्मी में ठंड का एहसास करा दिया. दिल्ली के कई क्षेत्रों में जलजमाव और गड्ढों की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई और लोगों का आवागमन भी प्रभावित हुआ.
दफ्तरों से लौट रहे लोगों को घर पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. पानी लगने की वजह से जहां गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ. दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही घंटों की बारिश के बाद कई क्षेत्रों में भीषण जाम की भी स्थिति देखने को मिली. इसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी किया गया.