लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस नेता Rahul Gandhi नारनौल के फैशन डिजाइनर विक्की सैनी की फैक्टरी में पहुंचे। विक्की सैनी ने 2016-17 में दिल्ली के हौज खास के पास शाहपुर जाट में फैक्ट्री लगाई थी। जिसमें करीब 40 कारीगर कार्य भी कर रहे हैं। अब उनकी फैक्ट्री में पांच अप्रैल को राहुल गांधी ने पहुंच कर अनेक मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि राहुल गांधी ओबीसी वर्ग से जुड़े ऐसे व्यापारियों को लेकर सर्वे कर रहे हैं, जिन्होंने जीरो से अपना कारोबार शुरू किया है।

इस दौरान राहुल गांधी ने विक्की सैनी से पूछा कि ओबीसी के कितने लोग इस फील्ड में हैं। साथ ही इस कार्य में क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक राहुल गांधी ने कपड़े की कटिंग भी। जिसका अब उन्होंने वीडियो जारी किया है। राहुल गांधी ने पूछा कि आप ने काम कहा से शुरू किया तो विक्की सैनी ने कहा कि उसने जीरो लेवल से कार्य शुरू किया। उसने टीवी पर देखकर फैशन डिजाइनिंग में आने की सोची। राहुल गांधी ने पूछा कि आपका मिशन क्या है तो विक्की ने कहा कि उसे मिडिल क्लास से हायर बनना है।
जो कार्य कर रहा उसकी नहीं मिल रही वैल्यू
राहुल गांधी ने कहा कि जो कार्य कर रहा है उसे वैल्यू नहीं मिल रही है और बिचौलिया पहले लाभ उठा रहा है। इस नेटवर्क में जिसकी पहुंच है वह सारा फायदा उठा रहे हैं। आपका 20 हजार में बिकेगा, वहीं दूसरा पांच लाख में बेच रहा है। हुनर में फर्क नहीं है, लेकिन सारा प्रॉफिट कोई ओर उठा रहा है।
लोगों के काम बिना पहुंच के बने, ऐसा हो सिस्टम
राहुल गांधी ने कहा कि बिना पहुंच के देश में कोई काम नहीं होता। जिसकी वजह पूरा व्यापारी को लाभ नहीं मिल पाता है। वह ऐसा सिस्टम चाहते हैं कि लोगों के काम बिना पहुंच के बन जाएं।
हुनर है पर एंट्री नहीं मिल रही
विक्की सैनी ने राहुल गांधी से कहा कि हमारे पास हुनर है, लेकिन बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। जिस पर राहुल ने कहा आप लोगों को भी उसमें जगह मिलनी चाहिए।
नारनौल के मोहल्ला नलापुर का रहने वाला है विक्की
नारनौल के मोहल्ला नलापुर में विक्की सैनी का जन्म हुआ था। उनके पिता उदमीराम सैनी की नई और पुरानी सब्जी मंडी में दुकानें हैं। लेकिन विक्की ने हटकर कुछ करने की ठानी और अब दिल्ली में फैक्ट्री लगाकर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
विक्की के पिता बोले बेटे पर गर्व
उदमी राम सैनी ने बताया कि उसके दो लड़के है। उसके बड़े लड़के ने फैशन डिजाइनर का कोर्स किया था। जिसके बाद वह दिल्ली में ही रहकर अपना कार्य कर रहा है। फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बेटे ने जो सफलता हासिल की है, उससे क्षेत्र का मान बढ़ा है और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। यह बड़े गर्व की बात है कि राहुल गांधी जैसे नेता उनकी फैक्ट्री पर आए और उनके बेटे की हौसला अफजाई की।