Punchkula News हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस में शिकायतकर्ता लड़की, सोनीपत के अमित बिंदल समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि ये लोग हनीट्रैप में फंसाकर पैसे की मांग कर रहे थे। पंचकूला पुलिस ने रॉकी मित्तल की शिकायत पर धारा 308(2), 308(5), 61, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

हनीट्रैप में फंसाने और पैसे मांगने का आरोप
इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता और अन्य आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से हनीट्रैप के जरिए पैसे ऐंठने की कोशिश की। मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही और खुलासे कर सकती है।
प्रदर्शन की चेतावनी के बाद पुलिस सतर्क
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पीड़िता ने पुलिस थाने में महिलाओं के साथ आकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। कसौली पुलिस ने इसको गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया। हालांकि, तय समय पर कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। पुलिस को सूचना थी कि प्रदर्शनकारी दिल्ली नंबर की टेंपो ट्रैवलर से आ सकते हैं, इसलिए परवाणू से गढ़खल चौक तक कड़ी निगरानी रखी गई।
क्या है पूरा मामला?
बीते दिसंबर में कसौली थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जुलाई 2023 में कसौली के एक होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और रॉकी मित्तल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराए और होटल से साक्ष्य भी जुटाए।
बडौली और मित्तल ने बताया साजिश
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने इस पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है। दूसरी ओर, रॉकी मित्तल ने शिकायतकर्ता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला एक हनीट्रैप है, जिसमें उनसे जबरन पैसे मांगे गए थे।
मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई कर सकती है।